यूपी: लूट के बाद बदमाशों ने तेल व्यापारी को गोलियों से भूना

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किठौर-मवाना रोड पर कार सवार बदमाशों ने तेल व्यापारी से दस लाख रूपए लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. मेरठ जिसे के किला परीक्षितगढ़ कस्बे के निवासी तेल व्यापारी अंशुल किठौर इलाके के व्यापारियों से पैसे लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे.

Advertisement
यूपी: लूट के बाद बदमाशों ने तेल व्यापारी को गोलियों से भूना

Admin

  • January 11, 2016 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किठौर-मवाना रोड पर कार सवार बदमाशों ने तेल व्यापारी से दस लाख रूपए लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी.  

मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ कस्बे के निवासी तेल व्यापारी अंशुल किठौर इलाके के व्यापारियों से पैसे लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी मवाना रोड पर पहले से ही घात लगाये बैठे हथियार बंद बदमाशों ने पहले अंशुल की कार को ओवरटेक करके उसे रोक लिया. उसके बाद करीब चार गोलिया अंशुल के सीने में दाग दी.

पुलिस इस घटना को लूट के विरोध में हत्या न मानकर रंजिशन हत्या मान रही है. पुलिस का कहना है कि कार सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. कुछ अहम सुराग मिले है जिनके आधार पर कार्यवाई की जाएगी.

मांगी गई थी रंगदारी

करीब एक साल पहले अंशुल के बड़े भाई मनोज अग्रवाल को राहुल खट्टर के नाम से एक पत्र मिला था, जिसमें उनसे 30 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने मामले की छानबीन भी की लेकिन इस बीच राहुल का एनकाउंटर कर दिया और बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया. अब इस हत्या को मांगी गई इस रंगदारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. 

Tags

Advertisement