Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम नीतीश की डीजीपी को फटकार, अपराध पर लगाएं लगाम

सीएम नीतीश की डीजीपी को फटकार, अपराध पर लगाएं लगाम

बिहार में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समीक्षा बैठक में अधिकारियों फटकार लगाई है.

Advertisement
  • December 28, 2015 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. बिहार में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समीक्षा बैठक में अधिकारियों फटकार लगाई है.

बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर डीजीपी को कड़ी फटकार लगाई है, इस बैठक में डीजीपी के अलावा प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे. सीएम नीतीश ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर लगाम लगाने में पुलिस की कार्यशैली को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

सीएम ने कहा कि अपराधी हर दिन नई-नई घटनाओं के अंजाम दे रहे है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी में नाकाम रही है. इस स्थिति में प्रशासन के प्रति जनता में अविश्वास कायम हो रहा है. प्रशासन को चुस्त और दुरूस्त होकर काम करना होगा. राज्य में अपराधियों पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है.

बता दें कि हाल ही में बिहार के दरभंगा में रंगदारी को लेकर दो इंजीनियरों की हत्या कर दी गई थी. इन वारदात के बाद से बिहार सरकार और राज्य प्रशासन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

Tags

Advertisement