Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘शक्तिमान’ प्रभु की माया, भूखे बच्चे के लिए ट्रेन में दूध आया

‘शक्तिमान’ प्रभु की माया, भूखे बच्चे के लिए ट्रेन में दूध आया

जिस तरह टीवी पर सीरियल 'शक्तिमान' में मुकेश खन्ना जरूरतमंद के पास तुरंत पहुंचते थे उसी तरह रेल मंत्री सुरेश प्रभु मुसीबत में फंसे यात्रियों का ट्विटर संदेश मिलते ही रेलवे को ऑन स्पॉट रिलीफ में लगा देते हैं.

Advertisement
  • December 11, 2015 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कानपुर. जिस तरह टीवी पर सीरियल ‘शक्तिमान’ में मुकेश खन्ना जरूरतमंद के पास तुरंत पहुंचते थे उसी तरह रेल मंत्री सुरेश प्रभु मुसीबत में फंसे यात्रियों का ट्विटर संदेश मिलते ही रेलवे को ऑन स्पॉट रिलीफ में लगा देते हैं.
 
ठंड की वजह से लेट ट्रेन में एक बच्चे के भूखे होने की सूचना ट्विटर पर मिलते ही रेल मंत्री ने उसके लिए दूध का इंतजाम करवाया. महुआडीह नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कानपुर पहंचते ही रेल अधिकारियों ने 5 साल के अवीश को दूध के साथ-साथ बिस्किट और पानी भी दिया.
 
इलाहाबाद में उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि गुरुवार को बनारस के महुआडीह स्टेशन से दिल्ली जा रही 12591 महुआडीह नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस से देवरिया निवासी कुसुम यादव पांच साल के बच्चे अवीश के साथ पति के पास दिल्ली जा रही थी.
 
कोहरे के कारण ट्रेन लेट चल रही थी और बच्चा भूख से बेहाल था. कुसुम ने बहुत कोशिश की लेकिन दूध नहीं मिल पाया तब उसने अपने पति सत्येंद्र यादव को फोन पर परेशानी बताई जिन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर इसकी सूचना दी थी.

Tags

Advertisement