महिला पत्रकार ने खोली मदरसे की सच्चाई तो मच गया बवाल

केरल की एक महिला पत्रकार ने अपने साथ बचपन में हई घटना को सोशल मीडिया पर साझा क्या किया है जिसके बाद उन्हें तरह-तरह की गालियों और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
महिला पत्रकार ने खोली मदरसे की सच्चाई तो मच गया बवाल

Admin

  • November 26, 2015 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरुवनन्तपुरम.  केरल की एक महिला पत्रकार ने अपने साथ बचपन में हई घटना को सोशल मीडिया पर साझा क्या किया है जिसके बाद उन्हें तरह-तरह की गालियों और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल महिला पत्रकार रेजीना ने लिखा कि जब वह मदरसे में पढ़ने जाती थी तो वहां के उस्ताद उसके दोस्तों के साथ दुर्व्यवहार करते थे.
 
 
रेजीना अपने पोस्ट में लिखती है कि मदरसे में उस्ताद लड़कों को अपने पास बुलाकर अनुचित जगह पर छूते थे. आगे उन्होंने पोस्ट में लिखा कि पहली क्लास के पहले दिन, उस्ताद ने सभी लड़कों को बुलाया, उनकी पेंट की चेन खोल कर अनुचित जगह पर छूने लगे और पूछे जाने पर वह खुला कहते है कि साइज चेक किया जा रहा है.
 
रेजीना ने यह भी शेयर किया कि उस्ताद लड़कियों के साथ भी दुर्व्यवहार करतें थे जिसमें जैसे लाइट चले जाने पर मौजूद लड़कियों की गलत जगह छूते थे.
 

Tags

Advertisement