Advertisement

विदेशों में ₹3500 किलो प्याज, पाकिस्तान से ज़्यादा महँगाई अमेरिका में

नई दिल्ली: यूरोप समेत पूरी दुनिया में प्याज की किल्लत हो गई है। इस वजह से प्याज की कीमत सातवें आसमान को पार कर चुकी है। वहीं, भारत में ज़्यादा प्रोडक्शन के कारण प्याज की कीमत में काफी गिरावट आई है। ऐसे में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। मजबूरन उन्हें नुकसान उठाना […]

Advertisement
विदेशों में ₹3500 किलो प्याज, पाकिस्तान से ज़्यादा महँगाई अमेरिका में
  • March 6, 2023 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: यूरोप समेत पूरी दुनिया में प्याज की किल्लत हो गई है। इस वजह से प्याज की कीमत सातवें आसमान को पार कर चुकी है। वहीं, भारत में ज़्यादा प्रोडक्शन के कारण प्याज की कीमत में काफी गिरावट आई है। ऐसे में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। मजबूरन उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है और इसे व्यापारियों को बेचना पड़ता है।

पाकिस्तान की बात करें तो यहाँ एक किलो प्याज के लिए लोगों को 200 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसी तरह फिलीपींस में एक किलो प्याज की कीमत भारतीय करेंसी में 3,500 रुपये तक पहुँच गई है। यहाँ महंगाई की मार ऐसी है कि लोग प्याज किलो नहीं ग्राम में खरीदते हैं।

विदेशों में प्याज महँगा

वहीं अगर साउथ कोरिया की बात करें तो यहाँ एक किलो प्याज की कीमत 250 रुपये है। इसी तरह अमेरिका में प्याज 240 रुपये और ताइवान में 200 रुपये किलो है। जानकारी के मुताबिक जापान में भी प्याज लोगों की आँखों में आँसू लाता है। यहाँ भी लोगों को एक किलो प्याज के लिए 200 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं, कनाडा में भी प्याज की प्रति किलो कीमत 150 रुपये तक पहुँच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में भी महँगाई कम नहीं है। यहाँ एक किलो प्याज के दाम बढ़कर 180 रुपए हो गए हैं।

 

लोगों के खून के आँसू रुला रहा प्याज़

खास बात यह है कि ग्रेट ब्रिटेन में प्याज और आलू की खरीद की सीमा पिछले हफ्ते तय की गई थी। किल्लत के चलते दो प्याज और आलू से ज्यादा कोई नहीं खरीद सकेगा यह नियम लागू किया गया है। तब कहा गया था कि ब्रिटेन के कई बड़े शॉपिंग सेंटरों में सब्जी के स्टॉल खाली हो गए हैं। थोड़ी-सी सब्जी खरीदने के लिए भी लोगों को घंटों कतार में लगना पड़ा।

भारत के किसानों का यह है हाल

वहीं अगर भारत की बात करें तो यहाँ प्याज के दाम काफी नीचे चले गए हैं. बाजार में प्याज 15-20 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, बाजार में इसके रेट को और कम कर दिया गया है। ऐसे में किसान बड़ी मुश्किल से लागत निकाल पाते हैं। जानकारी के मुताबिक, किसान 500 किलो प्याज को खेत से बाजार तक ले जाकर महज 2 रुपये बचा रहे हैं। वहीं, कई किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें भारी नुकसान में आकर प्याज बेचना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement