नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना से जंग अभी जारी है. इस बीच भारत में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. आज यानी रविवार को एक बार फिर से कोरोना (Coronavirus) के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 20,528 नए केस सामने आए हैं. […]
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना से जंग अभी जारी है. इस बीच भारत में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. आज यानी रविवार को एक बार फिर से कोरोना (Coronavirus) के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 20,528 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 49 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 449 पहुंच गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 199.98 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
बता दें कि कोरोना के मामलों में आज फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 528 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ-साथ 49 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से फिर जान गंवाई है. देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 तक पहुंच गई है.
दरअसल, देश में 17 जुलाई को ये लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के केस 20 हजार से अधिक सामने आए हैं. यह आंकड़ा काफी डराने वाला है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. इससे पहले शनिवार को देशभर में कोरोना के 20,044 नए केस सामने आए थे, जबकि इस अवधि के दौरान 56 मरीजों की मौत हो गई थी. शुक्रवार यानी 15 जुलाई को कोरोना के 20,038 केस दर्ज किए गए थे. 14 जुलाई को कुल 20,139 नए केस दर्ज किए गए थे.
गौरतलब है कि 17 जुलाई को कोविड डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 फीसदी दर्ज की गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोविड-19 (COVID-19) के लिए 16 जुलाई तक 86 करोड़ 94 लाख 25 हजार 632 नमूनों का परीक्षण किया गया है, इनमें से 3 लाख 92 हजार 569 नमूनों की जांच शनिवार को की गई थी. शनिवार तक देश भर में कोरोना वैक्सीन की कुल 199.97 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. इनमें शनिवार तक 5.48 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक (Precaution Dose) शामिल हैं. इसके अलावा 3.79 करोड़ से ज्यादा 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा
तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान