Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक महिला को चार महिलाओं ने पीटा और नंगा करके गांव की सड़कों पर घुमाया. पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक महिला को चार महिलाओं ने पीटा और नंगा करके गांव की सड़कों पर घुमाया. पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश/मंदसौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक 30 वर्षीय महिला को मामूली विवाद में नंगा करके पीटने और रास्ते पर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में शामिल एक महिला के साथ तीन लोगों पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया गया. इस घटना की जानकारी खुद […]

Advertisement
A woman was beaten and stripped naked by four women
  • March 28, 2024 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मध्य प्रदेश/मंदसौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक 30 वर्षीय महिला को मामूली विवाद में नंगा करके पीटने और रास्ते पर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में शामिल एक महिला के साथ तीन लोगों पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया गया. इस घटना की जानकारी खुद पुलिस ने दी.
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि 25 मार्च होली के त्योहार पर 30 वर्षीय महिला को चार महिलाओं ने उसके घर से जबरन निकाल कर पिटाई की.पीटने के बाद उन महिलाओं ने उस 30 वर्षीय महिला को उसको नंगा करके उसको अपमानित किया. पुलिस ने बताया कि उन चारो आरोपी महिलाओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

महिला के नंगा करके घुमाने का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के मारपिटाई और अपमान जनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव के मीरा,सुरेश और धर्मेंन्द्र के खिलाफ भारत की दंड संहिता विधान और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि अभी तक हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शक की वजह से महिला के साथ की गई मारपीट

पुलिस अधीक्षक मेहता ने बताया कि महिला अपने साथ हुई इस अपमानजनक घटना से क्षुब्ध होकर मायके चली गयी थी. पुलिस ने कहा कि हमने सभी संबंधित पक्षों को समझा बुझाकर संयम बरतने को कहा है ताकि गांव में शांति और सद्भावना बनी रहे. उन्होने कहा कि जरुरत पड़ने पर पीड़ित महिला को उचित परामर्श दिया जायेगा ताकि जल्द ही अपने घर पहुंच सके.
इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक आरोपी महिला को शक था कि पीड़ित महिला उसकी सास को उसके खिलाफ भड़का रही है. पीड़ित महिला आरोपी महिला की सास को बिना बताये उसकी सास को मंदसौर ले गई थी.
वहां मौजूद गवाहों के मुताबिक घटना के समय पीड़ित महिला आरोपी महिलाओं से रहम की भीख मांगती रही लेकिन उन महिलाओं ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और उसके कपड़े फाड़कर सरेआम उसको नंगा कर दिया.पीड़ित महिला को कपड़े फाड़ने के बाद उसे पीटते हुए गांव की सड़कों पर घुमाया गया.

Advertisement