Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Zomato trolling : ट्विटर पर हो रही जोमैटो की ट्रोलिंग, ग्राहक को हिंदी न आने पर नहीं दिया रिफंड

Zomato trolling : ट्विटर पर हो रही जोमैटो की ट्रोलिंग, ग्राहक को हिंदी न आने पर नहीं दिया रिफंड

चेन्नई. ऑनलाइन फ़ूड डिलिवरिंग कम्पनी ज़ोमैटो ( Zomato ) एक बार फिर विवादों में घिर गई है. जोमैटो अक्सर ही अपने कर्मचारियों के चलते चर्चा में बना रहता है. हाल ही में चेन्नई में जोमैटो डिलीवरी बॉय ने शख्स को खाना इसलिए नहीं दिया क्योंकि उसे हिंदी नहीं आती थी. इस मामले में जोमैटो बॉय […]

Advertisement
Zomato trolling
  • October 19, 2021 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चेन्नई. ऑनलाइन फ़ूड डिलिवरिंग कम्पनी ज़ोमैटो ( Zomato ) एक बार फिर विवादों में घिर गई है. जोमैटो अक्सर ही अपने कर्मचारियों के चलते चर्चा में बना रहता है. हाल ही में चेन्नई में जोमैटो डिलीवरी बॉय ने शख्स को खाना इसलिए नहीं दिया क्योंकि उसे हिंदी नहीं आती थी. इस मामले में जोमैटो बॉय ने कस्टमर के साथ बहस भी की और रिफंड भी नहीं दिया. बता दें इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब ग्राहक ने इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा कर दिए, फिर क्या था हर जगह जोमैटो की ट्रोलिंग ( Zomato trolling ) होने लगी.

सोशल मीडिया पर हो रही जोमैटो की ट्रोलिंग

जोमैटो ( Zomato ) का विवाद तब शुरू हुआ जब चेन्नई के रहने वाले विकास नाम के शख्स ने ट्विटर पर सोमवार को ट्वीट ( tweet ) किया कि ‘जोमैटो में खाना आर्डर किया और उसमें एक आइटम नहीं था, इसके बाद उन्होंने रिफंड के लिए कस्टमर केयर को फोन किया. कस्टमर केयर आफिसर ने उन्हें रिफंड करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें (विकास) हिंदी नहीं आती, यही नहीं कर्मचारी ने यहां तक कह दिया कि आपकी जानकारी होनी चाहिए कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। एक भारतीय होने के नाते आपको थोड़ी-बहुत हिंदी आनी चाहिए.’

यह ट्वीट बहुत ही कम समय में वायरल हो गया, जिसके बाद से सबने जोमैटो ( zomato ) पर निशाना साधा. कनिमोझी ने कंपनी का नाम न लिए बगैर कहा कि कुछ कंपनियों की कस्टमर केयर सर्विस केवल चुनिंदा भाषाओं में ही काम करती है. कंपनियों के लिए अपने ग्राहकों को उनकी स्थानीय भाषा में सेवा देना अनिवार्य किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Jammu kashmir : भारतीय सेना की आतंक से निपटने के लिए खास रणनीति, POK लॉन्चपैड समेत कश्मीर के जंगलो में सर्च ऑपरेशन

Bullet Train between Varanasi to Howrah: जल्द दौड़ेगी वाराणसी से हावड़ा के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, शुरू हुआ जमीनी सर्वे

 

 

Tags

Advertisement