Zomato Employee Buys Superbike From Savings: जोमैटो फूड डिलिवरी बॉय ने पांच महीनों की सेविंग्स से खरीद ली ड्रीम बाइक, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा- कितनी सैलरी है भाई

Zomato Employee Buys Superbike From Savings:हरियाणा के करनाल के रहने वाले सूरज ने अपनी ड्रीम बाइक को खरीद लिया है. लेकिन खास बात ये है कि सूरज फूड डिलिवरी कंपनी जोमेटो में डिलिवरी बॉय है और सिर्फ पांच महीने की सेलरी में ही पैसे बचाकर अपनी सुपरबाइको को खरीद लिया है. सूरज की इस कामयाबी को जोमैटो के फाउंडर दीपिंद गोयल ने भी ट्विटर पर शेयर किया. इसके बाद लोग अब सूरज को बधाई दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर जोमैटो उसे कितनी सैलरी देता है.

Advertisement
Zomato Employee Buys Superbike From Savings: जोमैटो फूड डिलिवरी बॉय ने पांच महीनों की सेविंग्स से खरीद ली ड्रीम बाइक, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा- कितनी  सैलरी है भाई

Aanchal Pandey

  • July 3, 2019 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में फूड डिलिवरी कंपनी में काम करते हुए एक युवक ने पांच महीने के भीतर ही अपने ड्रीम बाइक खरीद ली. जी हां हम बात कर रहे हैं जोमैटो में डिलिवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले सूरज की. सूरज ने कड़ी मेहनत कर सेविंग्स की और अपने सपनों की सुपरबाइक को महज पांच महीनों में ही खरीद लिया है. सूरज की इस कड़ी मेहनत को जोमटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने भी सराहा और ट्वीट कर लोगों को सूरज की मेहनत के बारे में लोगों को बताया. इसके बाद हर तरफ सूरज की कड़ी मेहनत को हर कोई सलाम कर रहा है और उसे बधाई दे रहा है.

जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ट्वीटर पर लिखा कि करनाल, हरियाणा टीम के साथी सूरज ने अपनी सैलरी में से पांच महीने की बचत कर अपनी ड्रीम सुपरबाइक को खरीद लिया है. अगर आप अगली बार सूरज को देखें तो हाथ मिलाना ना भूलें. यह हमारी कंपनी जोमैटो डिलिवरी टीम के लिए एक प्रेरक कहानियों में से एक है.

आपको बता दें कि सूरज ने जो बाइक खरीदी है उसका नाम है KTM RC 200 और बाजार में इस सुपर बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. जाहिर है सूरज ने कड़ी मेहनत की होगी और पैसे बचाकर पांच महीनों में ही इस बाइक को अपना बना लिया. कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने जब ट्विटर पर सूरज के बारे में लोगों को बताया तो सोशल मीडिया पर सब लोग हैरत में पड़ गए हैं. इंटरनेट यूजर सूरज से उनकी सैलरी के बारे में पूछ रहे हैं कि आखिर जोमैटो कंपनी उसे कितनी सैलकी देती है कि उसने पांच महीने में ही सुपरबाइक को खरीद लिया. 

https://twitter.com/vishnuthedb9/status/1145625321946828800

7th pay commission, 7th CPC latest news today: सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार ने वेतन वृद्धि को दी मंजूरी, पाएं पूरी जानकारी

Zomato delivery boy Video: जोमैटो डिलीवरी बॉय ने पैकेट खोलकर खाया कस्टमर का खाना, वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने नौकरी से निकाला

Tags

Advertisement