Zomato Employee Buys Superbike From Savings:हरियाणा के करनाल के रहने वाले सूरज ने अपनी ड्रीम बाइक को खरीद लिया है. लेकिन खास बात ये है कि सूरज फूड डिलिवरी कंपनी जोमेटो में डिलिवरी बॉय है और सिर्फ पांच महीने की सेलरी में ही पैसे बचाकर अपनी सुपरबाइको को खरीद लिया है. सूरज की इस कामयाबी को जोमैटो के फाउंडर दीपिंद गोयल ने भी ट्विटर पर शेयर किया. इसके बाद लोग अब सूरज को बधाई दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर जोमैटो उसे कितनी सैलरी देता है.
करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में फूड डिलिवरी कंपनी में काम करते हुए एक युवक ने पांच महीने के भीतर ही अपने ड्रीम बाइक खरीद ली. जी हां हम बात कर रहे हैं जोमैटो में डिलिवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले सूरज की. सूरज ने कड़ी मेहनत कर सेविंग्स की और अपने सपनों की सुपरबाइक को महज पांच महीनों में ही खरीद लिया है. सूरज की इस कड़ी मेहनत को जोमटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने भी सराहा और ट्वीट कर लोगों को सूरज की मेहनत के बारे में लोगों को बताया. इसके बाद हर तरफ सूरज की कड़ी मेहनत को हर कोई सलाम कर रहा है और उसे बधाई दे रहा है.
जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ट्वीटर पर लिखा कि करनाल, हरियाणा टीम के साथी सूरज ने अपनी सैलरी में से पांच महीने की बचत कर अपनी ड्रीम सुपरबाइक को खरीद लिया है. अगर आप अगली बार सूरज को देखें तो हाथ मिलाना ना भूलें. यह हमारी कंपनी जोमैटो डिलिवरी टीम के लिए एक प्रेरक कहानियों में से एक है.
Suraj, from our Karnal (Haryana) team, saved for 5 months to buy his dream bike. If you spot him on his supercool ride, do wave. 🚲👋
This is one of the many inspiring stories from @Zomato Delivery Universe – about folks who celebrate by staying focused on the road to success. pic.twitter.com/TiSHMMNzxk
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) July 1, 2019
आपको बता दें कि सूरज ने जो बाइक खरीदी है उसका नाम है KTM RC 200 और बाजार में इस सुपर बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. जाहिर है सूरज ने कड़ी मेहनत की होगी और पैसे बचाकर पांच महीनों में ही इस बाइक को अपना बना लिया. कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने जब ट्विटर पर सूरज के बारे में लोगों को बताया तो सोशल मीडिया पर सब लोग हैरत में पड़ गए हैं. इंटरनेट यूजर सूरज से उनकी सैलरी के बारे में पूछ रहे हैं कि आखिर जोमैटो कंपनी उसे कितनी सैलकी देती है कि उसने पांच महीने में ही सुपरबाइक को खरीद लिया.
https://twitter.com/vishnuthedb9/status/1145625321946828800
This is where the tip money “To help Suraj Family” goes.
— Abhinav Agrawal (@AbhinavAgr) July 1, 2019