करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में फूड डिलिवरी कंपनी में काम करते हुए एक युवक ने पांच महीने के भीतर ही अपने ड्रीम बाइक खरीद ली. जी हां हम बात कर रहे हैं जोमैटो में डिलिवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले सूरज की. सूरज ने कड़ी मेहनत कर सेविंग्स की और अपने सपनों की सुपरबाइक को महज पांच महीनों में ही खरीद लिया है. सूरज की इस कड़ी मेहनत को जोमटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने भी सराहा और ट्वीट कर लोगों को सूरज की मेहनत के बारे में लोगों को बताया. इसके बाद हर तरफ सूरज की कड़ी मेहनत को हर कोई सलाम कर रहा है और उसे बधाई दे रहा है.
जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ट्वीटर पर लिखा कि करनाल, हरियाणा टीम के साथी सूरज ने अपनी सैलरी में से पांच महीने की बचत कर अपनी ड्रीम सुपरबाइक को खरीद लिया है. अगर आप अगली बार सूरज को देखें तो हाथ मिलाना ना भूलें. यह हमारी कंपनी जोमैटो डिलिवरी टीम के लिए एक प्रेरक कहानियों में से एक है.
आपको बता दें कि सूरज ने जो बाइक खरीदी है उसका नाम है KTM RC 200 और बाजार में इस सुपर बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. जाहिर है सूरज ने कड़ी मेहनत की होगी और पैसे बचाकर पांच महीनों में ही इस बाइक को अपना बना लिया. कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने जब ट्विटर पर सूरज के बारे में लोगों को बताया तो सोशल मीडिया पर सब लोग हैरत में पड़ गए हैं. इंटरनेट यूजर सूरज से उनकी सैलरी के बारे में पूछ रहे हैं कि आखिर जोमैटो कंपनी उसे कितनी सैलकी देती है कि उसने पांच महीने में ही सुपरबाइक को खरीद लिया.
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…