Zomato Delivery Boy Eats Food Viral Video: जोमैटो ने एक डिलीवरी बॉय को नौकरी से निकाल दिया है. उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर आई थी जिसमें वो डिलीवरी के लिए ले जा रहे खाने को बीच में खोलकर खाता दिखाई दिया. इस वीडियो के आने के बाद कंपनी ने कड़ा कदम उठाया.
चेन्नई. फूड डिलीवरी सर्विस देने वाली ऑनलाइन कंपनी जोमैटो ने अपने एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया. कंपनी ने ये कड़ा कदम उस कर्मचारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद उठाया. रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो आई जिसमें जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय खाना डिलीवर करने जाते हुए रास्ते में रुका. रुककर उसने एक-एक करके पैकेट खोले और सब में से थोड़ा-थोड़ा खाना खा लिया. इसके बाद उसने पैकेट फिर से पैक करके रख दिए.
रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो आने के बाद जोमैटो ने इस मामले की जांच की. कंपनी ने उस वायरल वीडियो की भी जांच की. कंपनी को पता चला कि वीडियो तमिल नाडू के मदुरई में बनाई गई है. एक अधिकारिक बयान में जोमैटो ने कहा कि वीडियो में दिख रहा शख्स हमारी कंपनी के डिलीवरी विभाग से है. उन्होंने मामले की जांच करते हुए इस वीडियो में दिख रहे डिलीवरी बॉय से बात की और सवाल किए. इसके बाद कंपनी ने कड़ा कदम उठाते हुए उसे नौकरी से भी निकाल दिया है.
https://www.facebook.com/venkateswarakumark/videos/2218517251697565/
जोमैटो ने कहा कि इस तरह की घटना कंपनी के इतिहास में असाधारण और असामान्य है. वो अच्छी क्वालिटी का खाना डिलीवर करने की उम्मीद करते हैं और ग्राहक को खाना डिलीवर होते ही छोटी सी परेशानी भी कंपनी को बतानी चाहिए. बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने खाना डिलीवर करने की सर्विस पर चिंता व्यक्त की. हालांकि जोमैटो ने कहा कि कंपनी खाने के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में कुछ भी बर्दाशत नहीं करती.
We take food tampering very seriously.
For more details: https://t.co/hBApiTzmcI
— zomato (@zomato) December 10, 2018