Zomato के CEO दीपिंदर गोयल न्यू ईयर पर खुद ही निकले फ़ूड डिलीवर करने , जानिए फिर क्या हुआ

नई दिल्ली। 31 दिसंबर का दिन कंपनी से लेकर व्यक्ति तक सभी के लिए बेहद व्यस्त दिन होता है। बता दें , लोग अपने सभी अधूरे काम को निपटाकर नए साल की तैयारी में लग जाते है। अगर किसी कंपनी के CEO को खुद ही फूड डिलीवर करना पड़े तो क्या होगा? आपको बता दें , ऐसा ही कुछ Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने हाल ही में किया है । जानकारी के लिए बता दें , कुछ ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए CEO खुद ही ऑफिस के काम से ब्रेक लेकर उनकी डीलिवरी करने निकल गए थे।

Zomato के सीईओ ने अपनी ट्विटर पोस्ट पर पिक्चर शेयर करते हुए लिखा- अभी मैं कुछ ऑर्डर डिलीवर करने के लिए जा रहा हूं। मैं करीब 1 घंटे में वापस लौट कर आऊंगा। इसके अलावा , उन्होंने अपने ट्विटर का बायो बदलते हुए खुद को Zomato और Blinkit में डिलीवरी बॉय भी बताया था।

जोमैटो के सीईओ ने किया ट्वीट

बता दें , जोमैटो के ​सीईओ दीपिंदर गोयल ने कुछ देर बाद अपने डीलिवरी का अपडेट देते हुए ट्विटर पर लिखा- मेरी पहली डिलीवरी मुझे जोमैटो के ऑफिस में दोबारा वापस ले आई है। उन्होंने अपने ​ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें दीपिंदर जोमैटो डीलिवरी बॉय वाले ड्रेस में दिखाई दिय थे। इसके साथ ही उनके हाथ में कुछ फूड के डिब्बे भी थे। इससे पहले जोमैटो के​ फाउंडर और सीईओ ने ग्रुरुग्राम ऑफिस की झलक भी दिखाई थी। उस पोस्ट में कर्मचारी नए साल की ईव में बड़े ऑर्डर को डिलीवर करने की तैयारी करते हुए नज़र आ रहे थे। उन्होंने अपने इस ट्वीट में ऑफिस की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं थी।

20 लाख से ज्यादा हुए ऑर्डर

रिपोर्ट के मुताबिक , फूड डिलीवरी ऐप ने एक ही दिन यानी 31 दिसंबर को 20 लाख से ज्यादा के ऑर्डर की डिलीवरी का रिकॉर्ड बनाया है।बता दें , इस साल इसने अपने प्रति मिनट फूड डीलिवरी के डिकॉर्ड को ही ब्रेक कर दिया है।जानकारी में अनुसार जोमैटो के ग्रॉसरी बिजनेस वाले ब्लिंकिट ने भी इस साल ग्रॉसरी डिलीवरी में अपना रिकॉर्ड दर्ज किया है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Tomatozomatozomato careerszomato case studyzomato ceozomato ceo deepinder goyalzomato ceo delivers foodzomato ceo foodzomato ceo newszomato co-founder
विज्ञापन