नई दिल्ली। जापान के हिरोशिमा में इस समय जी-7 की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. पीएम मोदी भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे हुए हैं. हिरोशिमा में पीएम मोदी ने कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की है, उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. वहीं अब पीएम मोदी ने युद्ध की दंश झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की है. उन्होंने जेलेंस्की के साथ वार्ता की. अब जेलेंस्की ने भी पीएम मोदी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने मानवीय सहायता के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया है.
बता दें कि पीएम मोदी से बातचीत के बाद जेलेंस्की ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘ मैनें भारत के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की. मैंने वार्ताकार को यूक्रेनी शांति सूत्र पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भारत को इसके कार्यान्वयन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मैंने मानवीय खनन और मोबाइल अस्पतालों में यूक्रेन की जरूरतों के बारे में बात की. मैं भारत को हमारे देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का समर्थन करने के लिए, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मंचों पर, और यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.
इस दौरान पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए ये ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी।
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…