Advertisement

IPL Purple cap 2022: पर्पल कैप की रेस में नंबर वन पर ये भारतीय गेंदबाज, दूर-दूर तक कोई नहीं

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक के मैचों में बल्ले और गेंद का जबरदस्त खेल देखने को मिला है. सभी टीमों ने 5 या अधिक मैच खेले लिए हैं. इस सीजन में अब तक के मैचों की बात करें तो कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं तो […]

Advertisement
IPL Purple cap 2022: पर्पल कैप की रेस में नंबर वन पर ये भारतीय गेंदबाज, दूर-दूर तक कोई नहीं
  • April 19, 2022 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक के मैचों में बल्ले और गेंद का जबरदस्त खेल देखने को मिला है. सभी टीमों ने 5 या अधिक मैच खेले लिए हैं. इस सीजन में अब तक के मैचों की बात करें तो कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं तो कुछ 128 जैसे कम स्कोर पर भी आउट हुई हैं. इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप को लेकर मुकाबला है. फिलहाल इस लिस्ट में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा है.

5 विकटों का डाला गैप

पर्पल कैप की लिस्ट में फिलहाल युजवेंद्र चहल का कब्जा है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए हैं और उनके विकटों की संख्या 17 हो गई है और अब नंबर एक और नंबर दो के बीच 5 विकेट का बड़ा अंतर है जो दिन-ब-दिन बढ़ता जाएगा. दूसरे नंबर पर हैदराबाद टीम के गेंदबाज टी नटराज के नाम 6 मैचों में 12 विकेट हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव हैं, उन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.

उमेश छठे पर

अवेश खान और वानिंदु हसरंगा चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. दोनों ने 6-6 मैचों में 11-11 विकेट लिए हैं. पहले कुछ मैचों में नंबर एक रहने के बाद उमेश यादव अब छठे नंबर पर खिसक गए हैं. कोलकाता के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे उमेश यादव 5 मैचों में 10 विकेट लेकर छठे नंबर पर खिसक गए हैं. मेगा ऑक्शन के पहले दिन उन्हें खरीदार भी नहीं मिला.

गति-मैन उमरान 9 वें पर

सातवें नंबर पर चेन्नई के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. राहुल चाहर 9 विकेट के साथ 8वें नंबर पर हैं. उमरान मलिक और मोहम्मद शमी 9 और 10वें नंबर पर हैं.उमरान मलिक ने इस सीजन में अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं जबकि मोहम्मद शमी ने 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.

पिछले सीजन के पर्पल कैप धारक हर्षल पटेल फिलहाल टॉप 15 की लिस्ट से बाहर हैं. उम्मीद है कि वह आने वाले कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार करके सूची में आएंगे.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement