BIMSTEC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस से पहली बार मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात BIMSTEC समिट के इतर हुई है। बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद यह पहली मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता कल रात BIMSTEC डिनर में साथ दिखाई दिए थे।
पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच की यह मुलाकात भारत-बांग्लादेश के बीच जारी तनावपूर्ण रिश्ते के बीच काफी अहम है। शेख हसीना के देश छोड़ते ही, पड़ोसी देश में जिस तरह से हिंदुओं और मंदिरों पर अटैक हुए, इससे रिश्ते बिगड़ गए। यह मुलाकात इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि यूनुस ने हाल ही में चीन की यात्रा की है। उस दौरान उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर जिस तरह से टिप्पणी की थी, वह सरकार को पसंद नहीं आई। इस मुलाक़ात के बाद दोनों देशों के संबंधों में नरमी के संकेत आने की उम्मीद है।
बता दें कि लंबे समय से बांग्लादेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का समय मांग रही थी। दोनों नेताओं की जब आज मुलाकात हुई तो प्रधानमंत्री मोदी शांत और गंभीर दिख रहे थे जबकि यूनुस के चेहरे पर मुस्कान तैर रही थी। वैसे देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी वैश्विक नेता से मुलाकात करते हैं तो काफी गर्मजोशी दिखाते हैं लेकिन आज ऐसा नजारा नहीं दिखा।