नई दिल्ली : बांग्लादेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ जारी यौन हिंसा के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। ढाका में छात्रों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। छात्रों का कहना है कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार इन अपराधों को रोकने में विफल रही है। ढाका में बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। इस दौरान छात्रों ने बलात्कारियों को फांसी दो, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा करो…सरकार जागो जैसे नारे लगाए। अब सवाल यह है कि बांग्लादेश में यूनुस के खिलाफ छात्रों का उग्र आंदोलन जारी हैं। क्या शेख हसीना की तरह यूनुस का भी तख्तापलट होगा ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1- यूनुस राज के आने के बाद बांग्लादेश में महिलाओं-बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा बढ़ी है ?
हां 76.00 %
नहीं 19.00 %
कह नहीं सकते 05.00 %
2- यूनुस सरकार अपराधियों और कट्टरपंथी जमातियों को संरक्षण दे रही है ?
हां 77.00 %
नहीं 19.00 %
कह नहीं सकते 04.00 %
3- बांग्लादेश में यूनुस के खिलाफ छात्रों का उग्र आंदोलन जारी, क्या शेख हसीना की तरह यूनुस का भी तख्तापलट होगा ?
हां 75.00 %
नहीं 14.00 %
कह नहीं सकते 11.00 %
4- बांग्लादेश में बढ़ती आतंकी और कट्टरपंथी घटनाएं, क्या पाकिस्तान से दोस्ती का नतीजा हैं ?
हां 77.00 %
नहीं 13.00 %
कह नहीं सकते 10.00 %
यह भी पढ़ें :-
4 फीट ऊपर आकर दोबारा नीचे गिरा बच्चा, बोरवेल में मासूम की मौत
एकनाथ शिंदे ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, सास संग पहुंची कैटरीना कैफ