नई दिल्ली: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथ में अंतरिम सरकार की कमान है. इस दौरान देश में अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. इस बीच अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे पाने में नाकाम यूनुस सरकार की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए भारत सरकार ने अहम कदम उठाया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यूनुस को ऐसी झिड़की दी है कि अब वे भारत की हर बात मानने को तैयार हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारियों ने ढाका की नई सरकार से संपर्क साधा. इस दौरान अंतरिम सरकार को नई दिल्ली ने कड़े शब्दों में अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के लिए कहा. इसके साथ ही अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को भी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. बांग्लादेश को सख्त चेतावनी देने के इस पूरे मामले में विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
गौरतलब है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद हिंसक घटनाओं का दौर जारी है. इस दौरान हिंसक भीड़ बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं को भी निशाना बना रही है. बीते दिनों प्रसिद्ध गायक राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर को आग लगा दी गई. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में लोग गुस्से में हैं. लोगों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…