बुरे फंसे यूट्यूबर ध्रुव राठी, स्पीकर की बेटी से जुड़े पोस्ट पर FIR, राठी ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली : यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर से विवादों में हैं। ध्रुव राठी के खिलाफ एक फेक पोस्ट करने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला से जुड़ा हैं। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने FIR दर्ज कर जांच […]

Advertisement
बुरे फंसे यूट्यूबर ध्रुव राठी, स्पीकर की बेटी से जुड़े पोस्ट पर FIR, राठी ने तोड़ी चुप्पी

Manisha Shukla

  • July 13, 2024 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर से विवादों में हैं। ध्रुव राठी के खिलाफ एक फेक पोस्ट करने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला से जुड़ा हैं। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि राठी ने अंजलि बिरला के बारे में एक भ्रामक पोस्ट किया था।

किसने किया पोस्ट

ध्रुव राठी के नाम से सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पैरोडी अकाउंट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के यूपीएससी क्वालीफाई करने पर एक ट्वीट किया गया था। उस पोस्ट में आरोप लगाया गया था कि अंजलि ने बिना परीक्षा दिए ही यूपीएससी क्लियर कर लिया है। इस मामले में राठी के खिलाफ मानहानि, अपमान, शांति भंग करने और IT कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ध्रुव राठी का आया बयान

हालांकि, अब ध्रुव राठी ने इस मामले में अपनी चुपी तोड़ी है। ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया एक्स पर कुछ न्यूज़ पेपर की कटिंग्स पोस्ट कर कहा है कि यह पोस्ट किसी रैंडम ट्वीट अकाउंट से पोस्ट किया गया है। मैने यह सब नहीं किया है। आपको हम बता दें कि ध्रुव राठी जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इस को लेकर उन्होंने कुछ ही दिनों पहले ट्वीट भी किया था।

जानिए कौन हैं ध्रुव राठी?

ध्रुव राठी एक फेमस युट्यूबर हैं जो मूल रूप से हरियाण के रोहतक के रहने वाले हैं. ध्रुव ने दिल्ली से पढ़ाई पूरी की, इसके बाद वह इंजीनियरिंग करने जर्मनी चले गये। वहां पर पढ़ाई के दौरान ही सोशल मीडिया में सक्रिय रहने लगे और देखते ही देखते नामचीन यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गये। अपने वीडियोज को लेकर वह कई बार विवादों में आये. किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने कई विवादित वीडियो भी शेयर किए थे। उन वीडियोज में मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

 

ये भी पढ़े :-स्मृति ईरानी के बचाव मे उतरे के एल शर्मा, अमेठी हार के बाद हो रही थी ट्रोलिंग

 

Advertisement