Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • YouTube Down: पूरी दुनिया में डाउन हुआ यूट्यूब, एरर से परेशान यूजर्स

YouTube Down: पूरी दुनिया में डाउन हुआ यूट्यूब, एरर से परेशान यूजर्स

YouTube Down: बुधवार को अचानक दुनियाभर में यूट्यूब डाउन हो गया है. यानी इसके यूजर्स न तो वीडियो शेयर कर पा रहे हैं न ही उसे देख पा रहे हैं. साइट खुलते ही एरर का मैसेज आ रहा है.

Advertisement
youtube
  • October 17, 2018 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब का सर्वर अचानक पूरी दुनिया में डाउन हो गया है. इसके चलते इसके यूजर्स को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्वर डाउन होने के कारण लोग न तो वीडियो शेयर कर पा रहे हैं न ही देख पा रहे है. यहां तक कि इस परेशानी की स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डालकर लोग इसकी जानकारी एक दूसरे को दे रहे हैं. सर्वर डाउन होने से जैसे ही लोग कोई वीडियो यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं तो स्क्रीन पर एरर दिखा रहा है.

जो लोग वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें  500 Internal Server Error या फिर 503 Network Error मैसेज दिखाई पड़ रहा है. इसके अलावा यूट्यूबर्स जो यूट्यूब पर वीडियो के जरिए कमाई करते हैं उन्हें भी काफी नुकसान हो रहा है.

इस सर्वर डाउन को लेकर यूट्यूब ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि यूट्यूब, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक के बारे में आपकी रिपोर्ट के लिए धन्यवाद. हम इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं और एक ठीक होने के बाद आपको बताएंगे. इससे होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं और आपको अपडेट देते रहेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले मोबाइल मेसेंजर व्हाट्सएप दुनियाभर में लगभग एक घंटे के लिए बंद हो गया था जिससे लोगों खासकर युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में जल्द ही उसे ठीक कर दिया गया था.

सपना चौधरी के जबरदस्त डांस का जादू, दाऊद की छोरी गाने को यूट्यूब पर 22 करोड़ दीवानों ने किया पसंद

दुनिया भर में करीब 1 घंटे के लिए क्रैश हुआ Whatsapp, यूजर्स परेशान

Tags

Advertisement