नई दिल्ली। अग्निपथ योजना पर देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील की है। रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। इसीलिए युवा अब भर्ती की तैयारी करे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि पिछले दो वर्षों से सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर नहीं मिल सका इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री निर्देश पर सरकार ने अग्निवीरों को भर्ती की आयु सीमा को इस बार 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी है। ये सिर्फ एक बार के लिए (one time relaxation) दिया गया है। इससे बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता प्राप्त हो जाएगी।
राजनाथ सिंह ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशील है। मैं प्रधानमंत्री श्री को युवाओं के भविष्य की चिंता करने और उनके प्रति संवेदनशीलता के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूँ। मैं युवाओं से अपील करता हूँ कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में प्रारम्भ होने जा रही है। वे इसके लिए अपनी तैयारी शुरू करें।
सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में देखने को मिल रही है। जहां पर आज प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर जिलें में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। जिससे रेल की दो डिब्बें जलकर खाक हो गए। दूसरी तरफ बिहार से सटे यूपी के जिले बलिया में भी युवाओं के तोड़फोड़ और पथराव की खबरें सामने आ रही है।
बता दें कि देश में अग्नीपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की वजह से देश की रेल सेवा पर भारी असर देखने को मिला है। रेलवे ने नोटिस जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के कारण 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई है। जबकि 13 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…