अग्निपथ योजना: नई दिल्ली। अग्निपथ योजना पर देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील की है। रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की […]
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना पर देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील की है। रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। इसीलिए युवा अब भर्ती की तैयारी करे।
केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है।
पिछले दो वर्षों से सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर नहीं मिल सका था। 1/3
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 17, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि पिछले दो वर्षों से सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर नहीं मिल सका इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री निर्देश पर सरकार ने अग्निवीरों को भर्ती की आयु सीमा को इस बार 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी है। ये सिर्फ एक बार के लिए (one time relaxation) दिया गया है। इससे बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता प्राप्त हो जाएगी।
इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi निर्देश पर सरकार ने अग्निवीरों को भर्ती की आयु सीमा को इस बार 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी है।
यह one time relaxation दिया गया है। इससे बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता प्राप्त हो जाएगी।2/3
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 17, 2022
राजनाथ सिंह ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशील है। मैं प्रधानमंत्री श्री को युवाओं के भविष्य की चिंता करने और उनके प्रति संवेदनशीलता के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूँ। मैं युवाओं से अपील करता हूँ कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में प्रारम्भ होने जा रही है। वे इसके लिए अपनी तैयारी शुरू करें।
मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को युवाओं के भविष्य की चिंता करने और उनके प्रति संवेदनशीलता के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूँ।
मैं युवाओं से अपील करता हूँ कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में प्रारम्भ होने जा रही है। वे इसके लिए अपनी तैयारी शुरू करें। 3/3
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 17, 2022
सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में देखने को मिल रही है। जहां पर आज प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर जिलें में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। जिससे रेल की दो डिब्बें जलकर खाक हो गए। दूसरी तरफ बिहार से सटे यूपी के जिले बलिया में भी युवाओं के तोड़फोड़ और पथराव की खबरें सामने आ रही है।
बता दें कि देश में अग्नीपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की वजह से देश की रेल सेवा पर भारी असर देखने को मिला है। रेलवे ने नोटिस जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के कारण 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई है। जबकि 13 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें