नई दिल्ली: बांग्लादेश की नई सरकार का शेख हसीना के समर्थकों पर एक्शन जारी है. इस बीच बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर हत्या का केस दर्ज हुआ है. हसन पर इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगा है. बता दें कि शाकिब पूर्व पीएम शेख हसीना के काफी करीबी माने जाते हैं. वह हसीना सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
मालूम हो कि बांग्लादेश में पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन के खिलाफ हिंसक आंदोलन हुआ था. इस आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप क्रिकेटर शाकिब अल हसन समेत 147 लोगों पर लगा है. इस स्टूडेंट की 5 अगस्त को फायरिंग के दौरान मौत हो गई थी. स्टूडेंट के पिता ने राजधानी ढाका में एफआईआर दर्ज कराई है.
बता दें कि 37 वर्षीय शाकिब अल हसन अवामी लीग पार्टी से जुड़े हुए हैं. वे शेख हसीना की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद शेख हसीना ने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह भारत आ गई थीं. फिलहाल हसीना यूपी के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रह रही हैं. वहीं, बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजोता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है.
यूनुस सरकार बना रही ऐसा प्लान कि मोदी खुद हसीना को बांग्लादेश को सौंप देंगे?
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…