Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गाज़ियाबाद : पत्नी के साथ हुआ झगड़ा तो पति घर की बालकनी से लटका, फिर…..

गाज़ियाबाद : पत्नी के साथ हुआ झगड़ा तो पति घर की बालकनी से लटका, फिर…..

गाज़ियाबाद; आप सभी अक्सर पति- पत्नी के बीच विवाद की खबरे सुनते और देखते होंगे। एक ऐसी ही खबर गाजियाबाद से सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हुआ कि पति आत्महत्या करने को तैयार हो गया. पति ने विवाद के बाद घर के छज्जे से कूदकर जान देने की कोशिश की. लेकिन […]

Advertisement
Gaziyabad news
  • April 20, 2022 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गाज़ियाबाद; आप सभी अक्सर पति- पत्नी के बीच विवाद की खबरे सुनते और देखते होंगे। एक ऐसी ही खबर गाजियाबाद से सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हुआ कि पति आत्महत्या करने को तैयार हो गया. पति ने विवाद के बाद घर के छज्जे से कूदकर जान देने की कोशिश की. लेकिन गनीमत यह रही कि उसके आस-पड़ोस के लोगों ने शोर शराबा सुनकर युवक को छज्जे से खींच लिया और उसकी जान बच गई.

क्या है मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है, जिसमें गाजियाबाद के लोनी के इकराम नगर कॉलोनी में पति ने अपनी पत्नी से घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की. पति ने घर के छज्जे से लटकर खुदखुशी करने की कोशिश की. इस पर उनकी पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद यह शोर सुनकर आस पास के लोगों ने पत्नी की मदद की और उसके पति को आत्महत्या करने से रोक कर उसकी जान बचा ली.

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल

पति के द्वारा आत्महत्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाले आदमी का नाम साहिल बताया गया और वह अपने परिवार के साथ इकराम कॉलोनी में रहता है. साहिल पेशे से कपडे सिलने का कार्य करता है. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पति ने घर के छज्जे से लटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन तभी अड़ोस-पड़ोस के लोगों ने उसे लटकता हुआ देख लिया और उसे खींचकर वापस निकाला ।

पुलिस को दी गई जानकारी

इस घटना के बारे में लोनी के सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने इंटरव्यू में बताया की उनके संज्ञान में कोई भी इस मामले को ले कर नहीं आया. सीओ ने बताया कि पति-पत्नी पुलिस के पास नहीं आए. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में दोनो में से कोई भी पुलिस के पास आएगा तो इस मामले की जांच होगी लेकिन फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement