यूपी: प्यार में अक्सर लोग कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिसके कारण उनको काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सामने आया है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचता है और फिर कुछ ऐसा होता जिससे आप हैरत में आ जाएंगे।
अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के साथ आधी रात में ऐसा हुआ जिसने सबने चौंका कर रख दिया है। दरअसल प्रेमी युवक को प्रेमिका के घर वालों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा। असल में हुआ कुछ ऐसा कि युवक के घर में घुसते ही लड़की के परिजन नींद से जाग गए। युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया था। प्रमिका के परिवार वालों से बचने के लिए युवक बक्से में छिपकर बैठ गया था, परंतु फिर भी वह पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो आजमगढ़ के देवगांव थाना अंतर्गत एक गांव का है। जहां प्रेमिका के घर युवक को मिलने जाना काफी भारी पड़ गया। प्रेमी युवक की खबर ग्रामीणों के माध्यम से लड़की के परिजनों मिली थी, जिसके बाद घर की तलाशी लेने के बाद युवक पकड़ा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्ची में आया हुआ है।
युवक के पकड़े जाने पर युवती के परिजनों ने उस पर थप्पड़ बरसाने शूरू कर दिए। इतना ही नहीं युवक को उन लोगों ने लात-घूंसे तक मारे। बात इतनी बढ़ गई कि पूरा मामला पुलिस तक जा पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने प्रेमी को प्रेमिका परिवार वालों के चंगुल से बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें: Ghost Wedding: कार दुर्घटना में कपल की मौत के बाद घर वालों ने कराई ‘भूतिया शादी’
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…