नई दिल्ली। सोमवार को संसद में वक्फ बिल को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने सरकार पर हमला बोला कि बुलडोजर की मानसिकता से काम कराया जा रहा है। लोकतंत्र में सभी के विचारों को महत्व मिलना चाहिए। बहुमत के आधार पर आप हर चीज पर बुलडोजर नहीं चला सकते। संविधान का आर्टिकल 26 धार्मिक आधारों पर संस्थानों के संचानल और संपत्ति के अधिकार की बात करता है। हम आखिरी तक लड़ेंगे।
इमरान मसूद ने आगे कहा कि सरकार अल्पसंख्यंकों से सारे अधिकार छीन लेना चाहती है। वक्फ बिल उसका नया हथियार है। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वक्फ बिल में सरकार मनमानी कर रही है। इससे पहले बजट सेशन के तीसरे दिन विपक्ष ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर सदन से वॉकआउट कर दिया हालांकि बाद में वो वापस आ गए।
विपक्ष सरकार पर दबाव बना रही है कि महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े को जारी किया जाए। इसे छुपाया क्यों जा रहा है। बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में महाकुंभ में 30 लोगों की जान चली गई थी। सरकार ने 17 घंटे बाद मृतकों का आंकड़ा जारी किया था। विपक्ष इसी को लेकर योगी और मोदी को घेरने में लगी हुई है।