नई दिल्ली : केरल की वायनाड सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव आयोग को अपनी प्रॉपर्टी की डिटेल सौंपी है. बता दें उनके पास 78 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. प्रियंका ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में अपने खूबसूरत घर का भी जिक्र किया है. बता दें प्रियंका का ये घर शिमला से करीब 10 किमी दूर छराबड़ा में है. प्रियंका गांधी अक्सर यहां पर रहती हैं. बीते माह भी प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया के साथ यहां आईं थी. प्रियंका गांधी के हलफनामे के अनुसार, छराबड़ा में प्रियंका की सबसे कीमती प्रॉपर्टी में शुमार 12,000 स्क्वायर फीट का ये घर है. बता दें इस घर की मौजूदा मार्केट वैल्यू करीब 5.64 करोड़ रुपये है.
ये घर करीब साढ़े चार बीघा जमीन पर बना है. साल 2008 में ये घर बनना शुरू हुआ था. साल 2011 में दो मंजिला बनने के बाद घर का डिजाइन पसंद न आने पर इसे पूरा तोड़ा गया था. फिर से इस घर का निर्माण कराया गया था. इस घर को पहाड़ी शैली में बनाया गया है. इस घर को बिल्डर तेंजिन ने बनाया है. वह शिमला के फेमस बिल्डर हैं. वहीं इस घर को ट्रेडिशनल और आधुनिक शैली से बनाया गया है. उनके घर के चारों तरफ हरियाली है. इसके साथ ही देवदार के खूबसूरत पेड़ हैं. ठंड के मौसम में यहां काफी बर्फ गिरती है
प्रियंका गांधी ने पिछले वित्त वर्ष में 46.39 लाख रुपये से ज्यादा की आय घोषित की है और उसमें किराये के अलावा बैंकों से ब्याज और अन्य निवेश भी शामिल हैं. वहीं उनके पति के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 27.64 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है. इनमें कुछ कंपनियों में हिस्सेदारी के अलावा गाड़ी भी शामिल है.
ये भी पढ़े: जिनपिंग को बगल में बैठाकर मोदी ने शांत कर दी पाकिस्तान की गर्मी, भयंकर बेइज्जती सुनकर बिलबिलाए शहबाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…