नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और उनकी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने दिल्ली में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर रेखा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में दिल्ली की बिजली व्यवस्था को ठीक किया था, लेकिन नई सरकार ने सिर्फ डेढ़ महीने में ही बिजली व्यवस्था का बुरा हाल कर दिया है।

केजरीवाल का ट्वीट

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की थी। और रोज़ उस पर नज़र रखते थे। दस साल कभी कहीं पॉवर कट नहीं हुए। इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में बिजली का बुरा हाल कर दिया।’

चुनाव में मिली हार

मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी- AAP को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी को चुनाव में सिर्फ 22 सीटें मिलीं और उसने अपनी 10 साल पुरानी सत्ता को गंवा दिया। अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली की सड़कों-छतों पर नमाज पढ़ेंगे मुसलमान, AIMIM नेता शोएब जमई का ऐलान- ये संभल नहीं जो उनका चलेगा