तुम्हें कोई अधिकार नहीं कि… मंगेश यादव के माता-पिता से मिले अखिलेश ने योगी को ललकारा

लखनऊ/नई दिल्ली: मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हंगामा जारी है. पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस मुद्दे पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच अखिलेश ने शुक्रवार को मंगेश के माता-पिता और बहन सी मुलाकात की. लखनऊ में हुई इस मुलाकात के दौरान सपा अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी ली.

मंगेश के घरवालों ने ये बताया

अखिलेश यादव ने कहा कि मंगेश के घरवालों ने मुझे बताया कि उसे (मंगेश को) 2 सितंबर को पुलिस घर से उठा ले गई थी. इसके बाद 5 सितंबर को पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया. मंगेश के परिवार ने बताया कि उन्हें मीडिया से जानकारी मिली की मंगेश का एनकाउंटर हो चुका है. बता दें कि मंगेश के परिवार की अखिलेश यादव से करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई.

अफसरों पर भी हो कार्रवाई

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस एनकाउंटर की गहनता के साथ जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अखिलेश ने कहा कि इस सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी ने शासन-प्रशासन चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है.

यह भी पढ़ें-

अखिलेश ने मायावती को किया फोन, पूछे तीखे सवाल, यूपी में सियासी बवाल!

Tags

akhilesh yadavCM Yogiencounter in uttar pradeshinkhabarMangesh Yadav Encounterup news
विज्ञापन