September 20, 2024
  • होम
  • इन जगहों पर जा सकते है बर्फबारी देखने, जानिए इनसे जुड़ी डिटेल्स

इन जगहों पर जा सकते है बर्फबारी देखने, जानिए इनसे जुड़ी डिटेल्स

  • WRITTEN BY: Tamanna Sharma
  • LAST UPDATED : December 31, 2022, 3:07 pm IST

नई दिल्ली। नया साल कल दस्तक देने जा रहा है और ऐसे में कई लोगों ने न्यू ईयर के लिए तरह-तरह के प्लान भी तैयार किए होंगे।बहुत से लोग अलग जगह जा रहा होगा तो कोई कहीं और जाने का प्लान बना रहा है। अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और स्नोफॉल देखने चाहते है तो यहां हम आपको भारत की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएँगे , जहां पर आपको न सिर्फ स्नोफॉल देखने को मिलेगी बल्कि आपका न्यू ईयर भी एकदम यादगार हो जाएगा।

यहां जा सकते है पर्यटक

उत्तराखंड

बता दें , देश के सबसे अच्छे स्कीइंग डेस्टिनेशन में से एक औली है , जहां पर आप अपने न्यू ईयर की शुरुआत के लिए जा सकते है। यहां पर आपको हरे-भरे घास के मैदान, सेब के बाग और बर्फ की सुंदर सफेद चादर ये सब देखने को मिलेगा। आप जैसे ही वहां पहुंचेंग आपको सफेद पहाड़ों का दीदार करने को मिलेगा।

जम्मू-कश्मीर

गुलमर्ग जोकि जम्मू-कश्मीर का एक फेमस हिल रिसॉर्ट माना जाता है। बता दें , इसे भारत में सबसे अच्छे स्कीइंग डेस्टिनेशन के तौर पर भी गिना जाता है। गुलमर्ग की सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़ आपको बेहद पसंद आएंगे। जानकारी के लिए बता दे , यहां स्कीइंग के साथ-साथ आप बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्नोबोर्डिंग, ट्रेकिंग आदि का आनंद भी ले सकते है।

तवांग (अरुणाचल प्रदेश)

बता दें , अरुणाचल प्रदेश का तवांग भी अपने भीतर मनमोहक खूबसूरती समेटे हुए एक जगह है। अगर आप ट्रिप प्लान में तवांग को भी शामिल कर सकते हैं। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देने जैसी है। यह जगह आपको बर्फ से ढके पहाड़ों, घाटी और तवांग चू नदी की सुंदरता में दहाल देंगी और यहां भारत का सबसे बड़ा मठ भी स्थित है, जो 400 साल से ज्यादा पुराना माना जाता है। इस जगह को बौद्धों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल भी कहा जाता है।

सिक्किम

भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित सिक्किम भी एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है। बता दें यहां भी आपको बर्फबारी देखने को मिलेगी और बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान, जंगल, कई एक्टिविटीज़ का नज़रा आपका मन महो लेगा और दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी ‘कंचनजंगा’ इस जगह की दिल छू लेने वाली सुंदरताओं में शामिल हैं। अगर आप सिक्किम घूमने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि ये जगह आपको निराश नहीं करेगी।

Ramiz Raja: पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान- ‘भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ….’

IND vs SL: भारत में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी, डर में है पूरी श्रीलंकाई टीम

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन