• होम
  • देश-प्रदेश
  • तुम हिन्दू नहीं हो! कुंभ वाले बयान पर ममता से भीड़ गए मौलाना रशीदी, कहा – मांगनी होगी माफी

तुम हिन्दू नहीं हो! कुंभ वाले बयान पर ममता से भीड़ गए मौलाना रशीदी, कहा – मांगनी होगी माफी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा, जिसके बाद बवाल और बढ़ गया है मौलाना साजिद रशीदी ने भी ममता बनर्जी के बयान की निंदा की है।

Maulana Rashidi on Mamta Banerjee Statement
inkhbar News
  • February 19, 2025 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

प्रयागराज। महाकुंभ जब से शुरू हुआ है तब से ही उसपर जमकर सियासत हो रही है। भगदड़ हादसे के बाद से विपक्ष योगी सरकार पर लगातार हमलावर रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा, जिसके बाद बवाल और बढ़ गया है। ममता के इस बयान की अब हर तरफ आलोचना हो रही है। साधु संतों के बाद अब मौलाना साजिद रशीदी ने भी ममता बनर्जी के बयान की निंदा की है।

क्या ममता हिन्दू नहीं हैं – मौलाना रशीदी

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने वाले बयान की आलोचना की है। रशीदी ने कहा, किसी की आस्था के साथ खेलना, किसी की आस्था पर हमला करना, आस्था को अंगूठा देने जैसा है। मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह हिंदू नहीं हैं? क्या वह महाकुंभ में आस्था नहीं रखतीं, उन्हें यह भी साफ करना चाहिए। कुछ भी कहने से पहले हमें यह सोचना चाहिए कि हम बहुसंख्यकों की आस्था पर हमला कर रहे हैं, जो बहुत गलत है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उनको अपने बयान के लिए हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।

महाकुंभ पर क्या बोलीं ममता?

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना का जिक्र करते हुए राज्य विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ नहीं बल्कि मृत्यु कुंभ है। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन योगी सरकार की व्यवस्थाएं विफल रहीं। भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या अब तक नहीं बताई गई है। अमीर, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के टेंट का प्रावधान है। कुंभ में गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

ये भी पढ़ेंः- महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बोलने वाली ममता का होगा महाविनाश, आगबबूला हुएं संतों ने दिया ऐसा श्राप, बंगाल को कहा मृत्यु प्रदेश

गले लगाकर PM मोदी के दोस्त ने दे दिया झटका, ट्रंप बोले- ‘भारत के पास बहुत पैसा है, हम 1.8 अरब क्यों दें’