Raju Srivastava Passed Away: नई दिल्ली। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने आज दुनिया को अलिवदा कह दिया। सबकी आंखे नम करके उन्होंने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। 42 दिनों तक उनका इलाज […]
नई दिल्ली। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने आज दुनिया को अलिवदा कह दिया। सबकी आंखे नम करके उन्होंने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। 42 दिनों तक उनका इलाज चला, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया।
कानपुर जैसे छोटे शहर से आकर मुंबई में बड़ा नाम कमाने वाले राजू वास्तव हमेशा कैमरे के सामने लोगों को हंसाने का काम करते थे। एम्स में भर्ती होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। जिसमें उन्होंने मस्ती-मस्ती में लोगों को कोरोना कॉलर ट्यून की याद दिलाई थी। कॉमेडी किंग ने लोगों से अपील की थी कि वो कोरोना से बचाव करें। आप सब अपना ख्याल रखें, कोरोना अभी गया नहीं है।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उन्होंने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया था। वो हम सबको बहुत जल्दी छोड़कर चले गए।
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि राजू श्रीवास्तव वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनके निधन की खबर दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का अंदाज विशिष्ट था। उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से लोगों को प्रभावित किया। उनके निधन से कला जगत को बड़ी क्षति पहुंची है।
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं