लखनऊ: लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में जुट गए हैं. इस बीच अखिलेश अपनी पार्टी में प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक बड़े बदलाव करने वाले हैं. इस दौरान कई सपा नेताओं की छुट्टी भी होने वाली है.
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की जिला इकाइयों से उन नेताओं की लिस्ट मांगी है, जो फिलहाल निष्क्रिय हैं. इसके साथ ही हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे नेताओं की सूची भी सपा प्रमुख तक पहुंचने वाली है.
जानकारी के मुताबिक सपा में किसी पद पर रहते हुए पार्टी बैठकों से दूर रहने वाले नेताओं की जल्द ही छुट्टी कर दी जाएगी. इसके अलावा जिन नेताओं पर यौन उत्पीड़न, चोरी-डकैती और हत्या के आरोप लगे हैं उन्हें भी पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी. साथ ही लोकसभा चुनाव में सपा में रहते हुए बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले नेताओं को भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्हें भी जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
अरे डिंपल, जरा… इस शख्स ने की अखिलेश की ऐसी मिमिक्री, शरमा गए सपा प्रमुख
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…