योगी के बुलडोजर को मिला जबरदस्त समर्थन, iTV में लोग बोले- एक्शन होते रहना चाहिए

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. पहले अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे योगी को चुनौती देते हुए कहा कि जब सपा की सरकार आएगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरह मोड़ दिया जायेगा. इसके बाद योगी ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई के लिए जिगरा चाहिए. बता दें कि इस मामले को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- 2027 में गोरखपुर की तरफ बुलडोजर का रुख होगा, अखिलेश के इस बयान का क्या मतलब?

बदले की कार्रवाई- 29%
सीएम योगी पर निशाना- 34%
खास वर्ग को खुश करना- 31%
कह नहीं सकते- 6%

2- गोरखपुर में बुलडोजर वाले बयान से अखिलेश को फायदा होगा या नुकसान?

फायदा होगा- 35%
नुकसान होगा- 60%
कह नहीं सकते- 5%

3- क्या बुलडोजर की कार्रवाई सिर्फ विपक्ष को टारगेट करने की कोशिश?

हां- 48%
नहीं- 50%
कह नहीं सकते- 2%

4- यूपी में लगातार बुलडोजर की कार्रवाई पर आपकी राय क्या है?

सही फैसला- 68%
गलत फैसला- 29%
कह नहीं सकते- 3%

यह भी पढ़ें-

यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!

Tags

CM Yogicm yogi adityanathinkhabarup newsuttar pradesh
विज्ञापन