लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर अधिकारी vs बीजेपी नेता का मामला तूल पकड़े हुए है. वहीं अब बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता साथ मारपीट की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज के मम्फोर्डगंज इलाके में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा के साथ दबंगों ने मारपीट की है. इस दौरान बीजेपी नेता को मामूली चोट भी आई है. फिलहाल उन्होंने आरोपी दबंगो के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के साथ बदसलूकी हुई थी. हालांकि, मामले में दारोगा को सस्पेंड कर दिया लेकिन बीजेपी नेता ने अपनी गाड़ी से पार्टी के झंडे को उतार दिया है. बता दें कि मामले में राकेश त्रिपाठी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे. इस दौरान परिचय देने के बाद भी पुलिसवाले ने उनके साथ बदसलूकी की.
वहीं, अयोध्या में फैजाबाद लोकसभा सीट हारने को लेकर हुई भाजपा की समीक्षा बैठक में हनुमानगढ़ी के महंत राजूदासऔर जिले के डीएम के बीच तीखी बहस हुई थी. इस घटना के बाद राजू दास की सुरक्षा में लगे गनर को हटा लिया गया था. कानपुर शहर में भी हूटर उतारने को लेकर भाजपा नेता और पुलिस के बीच विवाद हुआ था. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया था कि सपा सरकार में भर्ती हुए पुलिसकर्मियों ने अखिलेश यादव के इशारे पर उनके साथ बदतमीजी की है.
योगी सरकार ने दिया पर्यटकों को तोहफा, इन तीन शहरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर यात्रा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…