लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अपने 8 साल पूरा कर चुकी है। 2017 में पहली बार सूबे के सीएम बने योगी आदित्यनाथ लगातार 8 सालों से पद पर बने हुए हैं। योगी सरकार के पास अभी दो साल का और कार्यकाल है। इस बीच उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खेमे ने ‘बाबा’ के खिलाफ नई चाल चल दी है। जिसके बाद अब यूपी में मुख्यममंत्री बदले जाने की चर्चा ने फिर से जोर पकड़ लिया है।
केशव के पक्ष में ये विधायक
यूपी में बीजेपी के कई ऐसे विधायक हैं जो चाहते हैं कि केशव प्रसाद मौर्य राज्य के सीएम बनें। इनमें से कई विधायक पर्दे के पीछे अपनी इस इच्छा को जाहिर करते हैं, वहीं कई विधायक खुलेआम ऐसी बातें करते हुए दिखाई देते हैं। इन्हीं में से एक विधायक श्याम प्रकाश ने पिछले दिनों सार्वजनिक मंच से कह दिया था कि योगी आदित्यनाथ को दिल्ली चले जाना चाहिए और केशव मौर्य को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो जो कहते हैं वो एक न एक दिन सच जरूर होता है।
श्याम प्रकाश के अलावा गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी केशव मौर्य के समर्थक माने जाते हैं। गुर्जर अपने विवादित बयानों की वजह से लगातार चर्चा में हैं। पिछले दिनों कलश यात्रा निकाले जाने को लेकर उनका पुलिस से टकराव हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच बीते दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नंद किशोर गुर्जर के साथ मंच साझा किया है। केशव ने गुर्जर के साथ मजबूती से खड़े होने की बात भी कही है। जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि केशव मौर्य फिर से सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोलने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
15 दिन के अंदर BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष, इन दो नेताओं में से किसी एक का बनना तय