लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. पहले अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे योगी को चुनौती देते हुए कहा कि जब सपा की सरकार आएगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरह मोड़ दिया जायेगा. इसके बाद योगी ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई के लिए जिगरा चाहिए. वहीं अब अखिलेश ने फिर पलटवार करते हुए बड़ा दावा कर दिया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी. वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी.
इससे पहले अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होना तय है. इससे देश की राजनीति भी प्रभावित होगी. बीजेपी की सरकार में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है. किसान परेशान हैं और नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है. 2027 में सपा की सरकार बनते ही पूरे उत्तर प्रदेश के बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. अब इस पर योगी ने भी पलटवार किया है.
सीएम योगी ने सपा मुखिया पर हमला करते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग होना चाहिए. सबका हाथ उसपर सेट नहीं हो सकता. जिसके अंदर बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो वहीं उसे चला सकता है. दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले वैसे ही बुलडोजर के सामने पस्त हो जायेंगे. बुलडोजर चलाने के लिए जिगरा होना चाहिए.
अखिलेश की धमकी- हम आए तो गोरखपुर पहुंचेगा बुलडोजर, योगी बोले- तुम्हारी हिम्मत नहीं..
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…