लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के अंदर जारी कलह अभी भले ही शांत दिखाई दे रही हो लेकिन सच कुछ और है. बताया जा रहा है कि यूपी में आम चुनाव के नतीजों से नाखुश बीजेपी आलाकमान एक्शन के लिए सही मौके की तलाश में है. वहीं पिछले दिनों बगावत का झंडा बुलंद करने वाले केशव प्रसाद मौर्य भी अंदरखाने नई रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच सीएम योगी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी हुई है. जिसमें बताया गया है कि वह 2024 में ही सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
ज्योतिष-शास्त्र के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कुंडली में कुछ विशेष योग बन रहे हैं, जो उनके भविष्य को लेकर काफी कुछ बता रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी की कुंडली में केतु की महादशा 2017 से 2024 तक चलेगी. यानी ये 8 साल योगी के जीवन का सबसे स्वर्णिम दौर रहेगा.
बता दें कि इसी महादशा के दौरान साल 2017 में योगी आदित्यनाथ पहली बार सीएम बने थे. इसके बाद 2022 में उन्हें फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना का मौका मिला. हालांकि यह महादशा इसी साल यानी 2024 में ही खत्म रही है. जिसके बाद अब दावा किया जा रहा है कि 2024 में ही उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद योगी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य लगातार संगठन को सरकार से बड़ा बता रहे हैं. वह कई बार मीडिया के सामने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में कह चुके हैं कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. बताया जा रहा है कि केशव मौर्य बार-बार ऐसे बयान देकर योगी आदित्यनाथ सरकार को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि योगी सरकार में उन्हें किनारे कर दिया गया है. इसके साथ ही वे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लगे झटके के लिए योगी सरकार के रवैये को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
केशव-ब्रजेश ही नहीं जयंत-अनुप्रिया भी योगी के पीछे पड़े, इन दो मुद्दों पर नहीं दिया समर्थन
राहुल गांधी ने कांग्रेस और भाजपा के दृष्टिकोण में अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि…
हरियाणा के सोनीपत जिले में रविवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए…
रविवार को सूर्यदेव की पूजा का विशेष महत्व होता है। यह दिन सूर्य भगवान को…
चीन में फैल रहे नए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई…
प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत भगवान शिव की…
सीएम आतिशी ने यह भी कहा कि आप सरकार दिल्ली में उभरती खेल प्रतिभाओं को…