लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार कारोबार को यहाँ लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. इसी कड़ी में CM योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुँचे थे. जहाँ वह लगातार कारोबार जगत के लोगों से मुलाक़ात और बैठक कर रहे हैं. ख़बर के मुताबिक, कल गुरुवार को CM योगी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और हेड मुकेश […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार कारोबार को यहाँ लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. इसी कड़ी में CM योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुँचे थे. जहाँ वह लगातार कारोबार जगत के लोगों से मुलाक़ात और बैठक कर रहे हैं. ख़बर के मुताबिक, कल गुरुवार को CM योगी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और हेड मुकेश अंबानी से मुलाकात की. दोनों की रह मुलाक़ात ताज होटल में हुई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुकेश अंबानी को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुकेश अंबानी ने भी सीएम योगी का गुलदस्ते से स्वागत किया.
राज्याला उर्फि मध्ये अडकवून, योगी महाराष्ट्रात येऊन बर्फि घेऊन गेले. 😂#योगीतेराखेलनिराला pic.twitter.com/4LabL3poTN
— आ. अमोल गोदावरी रामकृष्ण मिटकरी (@amolmitkari22) January 6, 2023
वहीं अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे के दरमियान 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश मिला है. बस फिर क्या था इस बारे में इत्तिला मिलते ही विपक्षी दल बौखलाए हुए नज़र आ रहे हैं. इसी बौखलाहट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अमोल मितकरी ने कहा, “योगी महाराष्ट्र आए और महाराष्ट्र को उर्फी में फँसाकर बर्फी ले गए।” अमोल मितकरी ने यह ट्वीट किया है.
मुख्यमंत्री योगी ने तमाम बड़े कारोबारियों और बॉलीवुड के कलाकारों से मुलाकात की और 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया। मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप, गौतम अडानी के अडानी ग्रुप, टाटा, पीरामल, गोदरेज, वेदांता, पारले, हिंदुजा, लोढ़ा समेत 24 से ज्यादा बड़े बिजनेसमैन ने योगी से मुलाकात की। इस बीच, एनसीपी के अमोल मितकारी ने योगी पर निशाना साधा और कहा, ‘योगी महाराष्ट्र आए और राज्य को उर्फी में फँसाकर बर्फी ले गए।’ यह ट्वीट किया गया है। तो इस ट्वीट में उन्होंने ‘योगी तेरा खेल निराला’ हैशटैग दिया है।
https://twitter.com/ChitraKWagh/status/1608877744938717190?s=20&t=fpw3EefhfQMQPzGJ-23XMQ
महाराष्ट्र महिला मोर्चा की भाजपा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने उर्फी का एक वीडियो डालते हुए मराठी में लिखा था कि “छि… SSSSहे… ये क्या चल रहा है मुंबई में।” सड़कों पर, सार्वजनिक जगहों पर बेधड़क अपना नंगापन दिखाती यह बाई… क्या मुंबई पुलिस के पास इसे रोकने के लिए कोई IPC/CRPC की धारा है या नहीं? इसे तुरंत हथकड़ी लगाओ। एक तरफ मासूम महिलाएं और बच्चियाँ परेशानी का शिकार हो रही हैं, वहीं यह बाई और भी खराबी फैलाने में लगी है.
उर्फी ने इस पर बीते दिनों काफी सख्त लहजे में लिखा था कि ” इन नेताओं के पास कोई काम नहीं है? “ये सारे नेता मुझे अरेस्ट करना चाहते हैं जबकि बिलकिस बानो के आरोपी सरेआम घूम रहे हैं. कितनी कमाल की बात है… यानी कि मैं अब सोसाइटी में बलात्कारियों से ज्यादा खतरनाक हूँ! ”