पीएम के साथ मीटिंग में योगी ने कही ऐसी बात… मुंह ताकते रह गए केशव मौर्य-बृजेश पाठक

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हो रही है. शनिवार-27 जुलाई को शुरू हुई इस दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मीटिंग में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके […]

Advertisement
पीएम के साथ मीटिंग में योगी ने कही ऐसी बात… मुंह ताकते रह गए केशव मौर्य-बृजेश पाठक

Vaibhav Mishra

  • July 28, 2024 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हो रही है. शनिवार-27 जुलाई को शुरू हुई इस दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मीटिंग में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. बता दें कि इससे पहले शनिवार को करीब तीन घंटे तक बैठक चली थी. जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्तुतिकरण दिया था.

बैठक में सीएम योगी ने क्या कहा

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही मुख्यमंत्री परिषद की बैठक के पहले दिन यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम सचिवालय डिजिटलाइजेशन और राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर अपना प्रस्तुतिकरण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का है. बता दें कि इस मीटिंग में सीएम योगी के साथ यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के दौरान दोनों उप-मुख्यमंत्री पीछे वाली कतार में बैठे दिखाई दिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ये निर्देश

इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री से कहा कि चुनावी नतीजे से हैरान ना हो. सभी आंकड़े सरकार की बढ़त में है और चुनाव में कम सीट आने के बाद भी हम पहले जैसे ही आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है. अब हमें पहले से ज्यादा उत्साह के साथ काम करना है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. प्रधानमंत्री ने बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों से संगठन संग बेहतर तालमेल बनाकर रखने के लिए कहा. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाए.

यह भी पढ़ें-

गुस्से में CM योगी, रिक्शावाले को पीटने वाले पूर्व मंत्री के बेटे को कराया गिरफ्तार

Advertisement