लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को आज यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे। इस बीच उमेश पाल के परिवार का बयान सामने आया है। उमेश की पत्नी ने कहा योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि योगी राज में देर है, लेकिन अंधेर नहीं है। वहीं, उमेश की मां ने कहा कि ये एनकाउंटर मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है।
यूपी एसटीएफ लगातार असद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। दोनों पुलिस को चकमा देकर लगातार अपना पता बदल रहे थे। इस बीच पुलिस को इनकी लोकेशन झांसी में मिली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को मार गिराया। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश हुई थी, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी थी।
बता दें कि असद अहमद का एनकाउंट ऐसे वक्त में हुआ है, जब माफिया अतीक अहमद कोर्ट में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया है। यूपी पुलिस की एक टीम बुधवार को गुजरात की साबरमती जेल से अतीक को प्रयागराज लाई है। अतीक के साथ उसका भाई अशरफ बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई। उमेश जब अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान गली के बाहर कार से निकलते वक्त उनके ऊपर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उमेश के साथ ही उनके दो गनर्स की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में उमेश की पत्नी ने अतीक, उसके भाई अशरफ सहित 9 लोगों पर केस दर्ज कराया था। प्रयागराज पुलिस इस मामले में अभी अतीक के बेटे असद सहित 5 शूटरों की तलाश कर रही थी। इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस बीच आज पुलिस ने असद और गुलाम को मार गिराया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…