नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी में फिलहाल योगी आदित्यनाथ सरकार और प्रदेश भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लोकसभा चुनाव में हुए सीटों के नुकसान के बाद यूपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच तनातनी की खबरें हैं. लखनऊ में जारी इस सियासी टकराव का असर दिल्ली तक दिखाई दे रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार शाम को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.
भूपेंद्र के जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम आवास पहुंचे. उन्होंने करीब 2 घंटे तक पीएम मोदी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यूपी में सरकार और संगठन के बीच जारी खींचतान को लेकर चर्चा हुई है.
बता दें कि सियासी गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से खफा बीजेपी आलाकमान राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करना चाहता है. पार्टी शीर्ष नेतृत्व सरकार और संगठन दोनों में बदलाव चाहता है. फिलहाल सीएम योगी की कुर्सी पर तो कोई संकट नहीं है लेकिन चर्चा है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य को फिर से प्रदेश भाजपा की कमान दी जा सकती है. वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को योगी कैबिनेट में जगह दी जाएगी. इसके अलावा भी संगठन और सरकार के स्तर पर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. केशव मौर्य ने पिछले कुछ दिनों में कई बार कहा है कि कार्यकर्ता और संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है.
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…