लखनऊ। अयोध्या में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर को सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि खुद को यूपी सीएम का प्रचारक बताने वाले शख्स ने बंजरभूमि पर कब्जा करने के लिए योगी मंदिर का निर्माण कराया है।
योगी मंदिर को लेकर सपा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से आज एक ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि भाजपा के लोग सबसे बड़े भू-माफिया हैं। अयोध्या में बंजरभूमि पर कब्जा करने के लिए बीजेपी समर्थकों ने सीएम योगी का मंदिर बनवा दिया। ये बेहद शर्मनाक है।
ट्वीट में आगे लिखा गया है कि निर्ल्ज्ज भाजपा वालों अब और कितना गिरोगे? इसके साथ ही सपा ने मांग की है कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ एनएसए की तहत कार्रवाई की जाए।
बता दें कि अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर का निर्माण किया गया है। अयोध्या-गोरखपुर हाइवे के किनारे भरतकुंड के पास इस मंदिर को बनाया गया है। खुद को सीएम योगी का प्रचारक बताने वाले प्रभाकर मौर्य ने ये मंदिर बनवाया है।
योगी मंदिर में पुजारी सुबह-शाम आरती करते हैं। मंदिर पर लाउडस्पीकर से भजन भी बजाया जाता है और प्रसाद वितरण भी होता है।
योगी मंदिर का निर्माण करवाने वाले प्रभाकर मौर्य का कहना है कि उन्होंने संकल्प लिया था कि जो भी अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाएगा, वो उसका मंदिर बनवाएंगे। अब जब अयोध्या में श्री राम के दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया तो संकल्प के अनुसार उन्होंने सीएम योगी का मंदिर बनवाया है।
प्रभाकर के अनुसार अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर को हो रहे निर्माण के पीछे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुत बड़ी भूमिका है। इसीलिए उन्होंने योगी मंदिर का निर्माण कराया है।
मंदिर निर्माण कराने वाले प्रभाकर मौर्य ने आगे बताया कि मंदिर में रखी सीएम योगी की मूर्ति की लंबाई 5 फीट 4 इंच है। मूर्ति के कपड़ों को भी मुख्यमंत्री योगी की तरह का रखा गया है। प्रभाकर ने बाराबंकी जनपद के एक मूर्तिकार दोस्त से मूर्ति को बनवाया है। इसके निर्माण में करीब 2 महीने का समय लगा है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…