नई दिल्ली: कुंभ मेले में भगदड़ की घटना को लेकर विपक्ष दलों के नेता लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला रहे हैं। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद एक फरवरी को अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम ने घायलों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। सीएम योगी ने बातचीत में कहा कि किसी भी घायल के इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसी बीत सीएम से एक घायल युवक ने ऐसा कुछ कहा कि वह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जब अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने हर एक के पास जाकर उनका हाल चाल जाना था और हौसला बढ़ाया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद एक फरवरी को SRN अस्पताल का दौरा किया। ऐसे में चित्रकूट के एक शख्स और सीएम योगी के बीच जो बातचीत हुई, उसने सबको भावुक कर दिया। वीडियो में जो युवक है उसका पैर फ्रैक्चर है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ डॉक्टरों से युवक के उपचार को लेकर अपडेट लेते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत में घायल युवक कहता है कि- योगी जी आप हस सब के लिए आइकॉन हैं। सर आपकी व्यवस्था हमें बहुत अच्छी लगी, आपसे हमें कोई दिक्कत नहीं है। इसमें अगर हमारी जान भी चली जाती तो कोई गम नहीं है। युवक की बात सुनकर सीएम भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि-अरे, आप हिम्मत से काम लो। इसके बाद घायल युवक आगे कहता है कि-आप कम से कम सनातन संस्कृति को आगे तो बढ़ा रहे हैं सर। इसके बाद सीएम योगी एक बार फिर दोहराते हैं कि-हिम्मत से काम लीजिए, जिसके जवाब में युवक सीएम से कहता है कि सर, आप हैं तो हिम्मत है।
जानकारी के अनुसार विपक्ष दलों ने नेता महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना को लेकर लगातार यूपी की आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोल रहे हैं। विपक्षी नेता इस बात का दावा कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ सरकार मौत का वास्तविक आंकड़ा छिपा रही है। योगी सरकार के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर मची भगदड़ में तीस लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 60 लोगों के घायल होने की जानकारी भी दी गई थी, जो कि गलत थी। इसके बाद सीएम ने पीड़ितों से मुलाकात कर घायलों का समुचित इलाज करवाने के निर्देश दिए। बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को सभी श्रद्धालुओं की चिंता है। किसी भी घायल के इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
महाकुंभ भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं का सीएम योगी ने प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में जाकर उनका हाल-चाल जाना#MahakumbhStampede pic.twitter.com/xj88EqDyel
— Ved Prakash Singh (@SinghvedVP) February 2, 2025
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर एक बार फिर योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने अपने बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि-कल्पना करें कि अगर घटना रात 1 बजे हुई होती और एंबुलेंस 11 बजे तक आती रहीं तो मृतकों की संख्या कितनी होती। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि कई श्रद्धालु पवित्र डुबकी भी नहीं लगा पाए, उन्हें वापस लौटना पड़ा। अखिलेश यादव ने कहा कि-उन्होंने 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की है। अब वे कह रहे हैं कि साजिश है, जो अधिकारी कह रहे हैं कि साजिश है, उन्हें केंद्र सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।
Also Read…