Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी को है हिंदुओं की फिक्र! ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का लोगों ने किया समर्थन, iTV सर्वे में कही ये बात

योगी को है हिंदुओं की फिक्र! ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का लोगों ने किया समर्थन, iTV सर्वे में कही ये बात

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचने के लिए लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हुईं गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
CM Yogi
  • August 27, 2024 11:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचने के लिए लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हुईं गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगरा में एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एकजुट रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. योगी ने बांग्लादेश की मिसाल देकर कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, इस पर आपकी राय

सनातनी हिन्दुओं की फ़िक्र-48.00%
राष्ट्र को मज़बूत करेगा बयान-25.00%
मज़हबी भेदभाव वाला बयान-24.00%
कह नहीं सकते-3.00%

Q. असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के बयान को विभाजित करने वाला बताया है, आप क्या मानते हैं?

सहमत- 25.00%
असहमत- 47.00%
ओवैसी का नफरती एजेंडा- 26.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. क्या सीएम योगी के बयान का विपक्ष सियासी फ़ायदे के लिए विरोध कर रहा है?

हाँ- 77.00%
नहीं- 21.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. बांग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा के सवाल को आप महज़ वोटबैंक की सियासत मानते हैं?

हाँ- 44.00%
नहीं- 51.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Also read….

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

Advertisement