लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ किसानों को ट्यूबवेल के लिए फ्री बिजली देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है. कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना के तहत किसानों को एक अप्रैल से निजी नलकूपों पर कोई भी बिल देने की जरूरत नहीं होगी.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने घोषणा की थी कि किसानों को ट्यूबवेल के लिए फ्री बिजली दी जाएगी. योगी सरकार ने घोषणा के अनुरूप अपना वादा निभाते हुए किसानों को उनके निजी नलकूपों पर 100 फीसदी छूट देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने बताया कि राज्य में 14 लाख से अधिक नलकूपों पर किसानों को इस बिजली बिल छूट का लाभ मिलेगा.
मंत्री एके शर्मा ने आगे कहा कि मेरे पास खुद भी बिजली का ट्यूबवेल है. जिसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि एक ट्यूबवेल से 8 से 10 किसानों लाभ मिलता है, जिनके खेतों तक उससे पानी पहुंचता है. इस तरह से सरकार की योजना से राज्य के करीब डेढ़ करोड़ किसानों को फायदा होने वाला है. अगर हम प्रति किसान पांच सदस्यों के परिवार की गणना करें तो उससे करीब 6-7 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि कैबिनेट में पारित प्रस्ताव के मुताबिक किसानों को निजी नलकूपों पर 100 प्रतिशत बिजली बिल की छूट दी जाएगी.
यूपी: 25 लाख उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, इस योजना से मिलेगा लाभ
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…