लखनऊ: हाल ही में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बचे थे. उनके काफिले पर चार बदमासाहों ने फायरिंग की थी जिन्हें हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है. ये हमला यूपी के सहारनपुर में हुआ था जिसे लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का […]
लखनऊ: हाल ही में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बचे थे. उनके काफिले पर चार बदमासाहों ने फायरिंग की थी जिन्हें हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है. ये हमला यूपी के सहारनपुर में हुआ था जिसे लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान सामने आया है.
प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार चंद्रशेखर को सुरक्षा प्रदान करेगी. डिप्टी सीएम ने ये बयान मीडिया से बातचीत के दौरान दिया है जहां उन्होंने चंद्रशेखर को अपना मित्र बताया. उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि इस हमले की जांच भी की जा रही है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. उन्होंने आगे चंद्रशेखर को सुरक्षा प्रदान करने का ऐलान किया. बता दें, शनिवार को डिप्टी सीएम एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जिस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये ऐलान किया है और कहा है कि अपराधी की पहचान करने और उसे दंडित करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.
बता दें, इस हमले को लेकर हरियाणा के अम्बाला से चार लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. हरियाणा स्पेशल टास्क फ़ोर्स पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था.
ये हमला बुधवार की शाम लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ था जब भीम आर्मी चीफ अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर अपने काफिले के साथ देवबंद के रस्ते सहारनपुर जा रहे थे. वह स्वामी ब्रह्मानंद चौक पर जैसे ही पहुंचे तभी उनकी फॉर्च्यूनर से सटकर चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुछ लोगों द्वारा उनपर हमला कर दिया. इस स्विफ्ट डिज़ायर ने चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रावण पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. फिलहाल भीम आर्मी चीफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद वह राजस्थान के भरतपुर गए हुए हैं.