Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छात्रों के आगे झुकी योगी सरकार, हार मांग पूरी, अब एक शिफ्ट में ही होगा एग्जाम

छात्रों के आगे झुकी योगी सरकार, हार मांग पूरी, अब एक शिफ्ट में ही होगा एग्जाम

लखनऊ। छात्रों की जिद के सामने योगी सरकार झुक गई है। UPPSC में दो शिफ्ट-दो परीक्षा का अपना फैसला वापस ले लिया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने गुरुवार शाम 4 बजे के करीब कार्यालय से बाहर आकर कहा कि UPPSC एक दिन में ही प्रारंभिक परीक्षा कराएगा। साथ ही RO/ARO परीक्षा -2023 के […]

Advertisement
Prayagraj Protest
  • November 14, 2024 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। छात्रों की जिद के सामने योगी सरकार झुक गई है। UPPSC में दो शिफ्ट-दो परीक्षा का अपना फैसला वापस ले लिया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने गुरुवार शाम 4 बजे के करीब कार्यालय से बाहर आकर कहा कि UPPSC एक दिन में ही प्रारंभिक परीक्षा कराएगा। साथ ही RO/ARO परीक्षा -2023 के लिए आयोग एक कमेटी बनाई जाएगी। 7 और 8 दिसंबर को होने वाली प्री और 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित RO/ARO परीक्षा टाल दी गई है। नई डेट की घोषणा की जाएगी।

तिरंगा लहरा रहे छात्र

प्रयागराज डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि यूपीपीएससी द्वारा जल्द ही परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी। यूपीपीएससी सचिव अशोक कुमार ने इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात भी की। अपनी जीत के बाद छात्र तिंरगा लहराकर जश्न मना रहे हैं। अभी भी सब आयोग के कार्यालय के बाहर डटे हुए हैं।

गुस्से में क्यों थे छात्र

बता दें कि अयोग द्वारा पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को रखी गई थी। ये दोनों परीक्षाएं दो दिनों में होनी थी। पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर का प्रोसेस अपनाया गया। छात्र ये मांग कर रहे थे कि दोनों परीक्षा एक दिन ही कराई जाए। साथ ही नॉर्मलाइजेशन को खत्म किया जाए।

 

यहां है नाग देवता का रहस्यमयी मंदिर, जिसने करी ये गलती, उसे मिली मौत की सजा!

डोमिनिका दे रहा PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान, कोरोना काल में भारत ने की थी मदद

CBSE का बड़ा फैसला, 10वीं, 12वीं के सिलेबस में हुई कटौती, एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव

सपाट शुरुआत के बाद बाजार में उछाल, सेंसेक्स 254 अंक चढ़ा, निफ्टी 23600 के पार

Advertisement