UP Assembly Elections 2022 लखनऊ. UP Assembly Elections 2022 उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मुद्दे और एलानो से जनता का झुकाव अपनी ओर कर रहे है. आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी के बाद अब बीजेपी ने भी जनता को बिजली में छूठ देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री […]
लखनऊ. UP Assembly Elections 2022 उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मुद्दे और एलानो से जनता का झुकाव अपनी ओर कर रहे है. आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी के बाद अब बीजेपी ने भी जनता को बिजली में छूठ देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किसानो को सुविधा देने और उनकी समृद्धि बढ़ाने के लिए निजी नलकूपों पर आने वाले बिजली बिल में 50 फीसदी की छूठ देने का ऐलान किया है.
किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। @spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/Ozr1QTsY7M
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 6, 2022
बीजेपी के इस ऐलान से ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने यह दाव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मात देने के लिए खेला है. बता दें समजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों को 300 यूनिट फ्री बिजली और सिंचाई के लिए मुफ्त पानी देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान का लाभ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानो के साथ-साथ शहर में रहने वाले किसानो को भी मिलेगा। इससे पहले ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानो से कनेक्शन पर 70 रुपये प्रति हार्सपाव लिया जाता था, जो अब 35 रुपए कर दिया गया है, वहीँ शहर में इसे 130 से घटाकर 65 रुपए किया गया है.