नई दिल्ली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 का पहला कैबिनेट विस्तार मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में होगा. सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान और रालोद के एक से दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ख़बरों के मुताबिक राज्यपाल आनंदी बिन पटेल के मंगलवार शाम को […]
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 का पहला कैबिनेट विस्तार मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में होगा. सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान और रालोद के एक से दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ख़बरों के मुताबिक राज्यपाल आनंदी बिन पटेल के मंगलवार शाम को लखनऊ लौटने की उम्मीद है. लखनऊ लौटने के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे.
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट होम गार्ड स्वयंसेवकों के आहार भत्ते को 4 गुना कर सकती है. वर्तमान में होमगार्ड स्वयंसेवकों को अंतरजनपदीय आवागमन के दौरान प्रति सेवा 30 रुपये का राशन भत्ता दिया जाता है. बता दें कि बढ़ती महंगाई के चलते ये बढ़ोतरी नाकाफी है. इस कारण होम गार्ड विभाग ने राशि बढ़ाकर 120 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है. इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
आबकारी विभाग अपने सीमा शुल्क संग्रह के लिए एकमुश्त समाधान प्रणाली शुरू करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि ये प्रस्ताव मंगलवार को कैबिनेट में पेश किया जाना है. साथ ही वित्त मंत्रालय पर 1956 से अब तक लगभग 43 करोड़ रुपये का बकाया है, और इनमें कई खुदरा विक्रेता भी शामिल हैं जिन्होंने मंत्रालय को अपना योगदान नहीं दिया है, और अब इन कर्जों को ओटीएस के जरिए वसूलने की मांग की जा रही है.
Vyjayanthimala: पीएम ने की वैजयंतीमाला मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें