• होम
  • देश-प्रदेश
  • Yogi Cabinet 2.0: IPS की नौकरी छोड़ चुनाव लड़ने वाले असीम अरुण बने मंत्री

Yogi Cabinet 2.0: IPS की नौकरी छोड़ चुनाव लड़ने वाले असीम अरुण बने मंत्री

Yogi Cabinet 2.0: लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सत्ता में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की दोबारा ताजपोशी (Yogi Cabinet 2.0) हो गयी. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कई नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिली है और कई दिग्गजों का पत्ता भी कटा है. इसी बीच मंत्रीपद की शपथ लेने वाले एक नाम को लेकर […]

Aseem Arun
inkhbar News
  • March 25, 2022 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Yogi Cabinet 2.0:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सत्ता में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की दोबारा ताजपोशी (Yogi Cabinet 2.0) हो गयी. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कई नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिली है और कई दिग्गजों का पत्ता भी कटा है. इसी बीच मंत्रीपद की शपथ लेने वाले एक नाम को लेकर प्रदेश की राजनीति में खूब चर्चा हो रही है और वो नाम है असीम अरुण (Aseem Arun)।

असीम अरुण ने योगी सरकार 2.0 में राज्य मंत्री स्वंतत्र प्रभार के पद की शपथ ली है. वो चुनाव से महज कुछ महीनों पहले कानपुर के पुलिस कमीनशर थे. इसके बाद उन्होंने आईपीएस पद सेस्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भाजपा के टिकट पर कन्नोज सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमे उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार दोहरे को 6,163 वोटों से करारी मात दी।

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं

बता दे कि असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने यूपी एटीएस चीफ का पद भी संभाला हुआ है. विधानसभा चुनाव के कुछ महीनो पहले तक एडीसी रैंक के आईपीएस अधिकारी असीम अरुण कानपुर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उत्तर प्रदेश पुलिस में उनकी गिनती तेज तर्रार पुलिस अधिकारियो में की जाती थी।

गौरतलब है कि असीम अरुण के पिता भी आईपीएस अधिकारी थे, वो यूपी पुलिस के डीजीपी पद की जिमेदारी संभाल चुके थे. परिवार में असीम भी पिता की ही पुलिस अधिकारी बने और यूपी पुलिस में अपनी पहचान स्थापित की. लेकिन अब असीम ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है और वो पहली बार विधायक बनने के साथ मंत्री भी बन गए है. अब देखना होगा कि इस पूर्व आईपीएस अधिकारी की सियासी पारी कितनी सफलता हासिल करती है।

यह भी पढ़ें:

CNG-PNG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी-पीएनजी के भी बढ़े दाम, महंगाई की मार से त्राहि त्राहि

CNG and PNG Prices Hiked देश में CNG और PNG के बढ़े दाम