Yogi Cabinet 2.0 उत्तरप्रदेश, Yogi Cabinet 2.0 10 मार्च को चुनावी नतीजे सामने आने के बाद प्रदेश का 37 सालों का रिकॉर्ड टूटा और बीजेपी ने फिर प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीता। इस चुनाव में बीजेपी को बम्पर जनादेश मिला और हर समुदाय के लोगों के पार्टी को सत्ता की कुर्सी वापस दिलाई। आज […]
उत्तरप्रदेश, Yogi Cabinet 2.0 10 मार्च को चुनावी नतीजे सामने आने के बाद प्रदेश का 37 सालों का रिकॉर्ड टूटा और बीजेपी ने फिर प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीता। इस चुनाव में बीजेपी को बम्पर जनादेश मिला और हर समुदाय के लोगों के पार्टी को सत्ता की कुर्सी वापस दिलाई। आज शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में राज्यपाल की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेंगे। ख़बरों के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य और बेबीरानी मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, जबकि दिनेश शर्मा मंत्री पद और डिप्टी सीएम की रेस से बाहर हो गए. आज सीएम योगी के साथ 46 मंत्री शपथ ले सकते हैं साथ ही 7 महिलाओं को भी मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कुल 46 मंत्री शपथ ले सकते है.
इस बार डिप्टी सीएम की लिस्ट में बेबीरानी मौर्य को शामिल किया जा सकता है.
7 महिलाए भी सीएम योगी के साथ मंत्रीपद की शपथ ले सकती हैं
इस बार 2.0 कैबिनेट में युवाओ को ज़्यादा मौका दिया जा सकता है.
जो नेता 70 साल से अधिक उम्र के हो चुके हैं, उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी
कैबिनेट 2.0 में 45-55 साल के युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा
कैबिनेट 2.0 में IAS, IPS, डॉक्टर, वकील और CA जैसे पेशेवर को मिलेगी जगह
ख़बरों के मुताबिक नई कैबिनेट में केशव प्रसाद मौर्य की वापसी के संकेत मिल रहे हैं, जबकि दिनेश शर्मा मंत्री पद की रेस से बाहर हो गए है. केशव प्रसाद मौर्य की न सिर्फ मंत्रिमंडल में वापसी हो सकती है, बल्कि उन्हें पुनः प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. वहीं खबर है कि पूर्व पुलिस अधिकारी असीम अरूण जो कि बीजेपी के विधायक चुने गए हैं, उनका भी मंत्री बनने का नंबर आ सकता है.